
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जैसे-जैसे सर्दी अपना रंग दिखा रही है वैसे वैसे ही प्रदेश में सियासी गर्मी बढ़ रही है
आज दोपहर अचानक से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के घर पहुंचे
सूत्रों ने बताया कि शिवपाल यादव के घर पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पहले से ही मौजूद थे
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और ऐसे में समाजवादी पार्टी हर छोटे दल के साथ गठबंधन कर रही है
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने पहले भी कई बार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का प्रस्ताव रखा था
बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के कई नेता अखिलेश यादव का परिवार को साथ में रखने का आरोप लगाते रहे हैं अखिलेश यादव के आज के कदम से सभी को उत्तर मिल गया है
शिवपाल यादव के घर के बाद समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया